ग्रामीण अंचल से आने वाले विद्यार्थियों को उनके अपने ही परिवेश का अनुभव देते हुये उच्च शिक्षा का लाभ इस प्रकार पहुँचाना कि उन्हें किसी बदलाव का तनाव न हो।
समर्पित शैक्षणिक अधिकारियों की टीम द्वारा समुचित मार्गदर्शन जो उनके जीवन को भी सकारात्मक दिशा दे सकें।
शिक्षा को पुस्तकों एवं पाठ्यक्रम तक ही सीमित न रखते हुये विद्यार्थियों में वृहत्तर दृष्टिकोण का विकास करना।
अपने परिवेश और परिस्थितियों के बारे में सहज जिज्ञासा और उनके समाधान ढंूढ़ने के लिये प्रेरित करना।
ग्रामीण परिवेश के विद्यार्थियों में व्यक्तित्व का इस प्रकार निर्माण कि वृहत्तर समाज में वे स्वयं को वंचित न महसूस करें।
इस क्षेत्र में तेजी से पनप रहे उद्योगों और क्षेत्र के विद्यार्थियों के बीच नियोक्ता और नियोजित के सम्बन्ध बढ़ाने हेतु सेतु का काम करना।